Header Ads

ad

हाथ से भाग्य जाने


मनुष्य के हाथ केवल पुरुषार्थ करने के लिए नहीं होते, बल्कि ये हाथ उसके स्वभाव और व्यक्तित्व का भी परिचय देते हैं। मसलन अगर किसी व्यक्ति की हथेली, नर्म, लचकदार और लालिमा युक्त हो, तो ऐसे व्यक्ति स्वाभिमानी तथा आत्मकेंद्रित होते हैं। पर इनमें शारीरिक श्रम-क्षमता कम होती है। जिस व्यक्ति की हथेली साधारण कठोर हो, तो ऐसे व्यक्ति सिद्धांतवादी तथा ईमानदार होते हैं। वह किसी भी स्थिति में घबराते नहीं हैं।

अगर हथेली साधारण कोमल है, तो ऐसे व्यक्ति विलासितापूर्ण जीवन जीने में विश्वास करते हैं। वही किसी व्यक्ति की हथेली अत्यधिक कोमल है, तो ऐसे व्यक्ति भावनात्मक, कल्पनाशील एंव प्रेमी होते हैं। ऐसे व्यक्ति कवि, साहित्यकार, लेखक, संगीतकार, चित्रकार, आध्यात्मिक तथा गुप्त विधाओं में अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। अगर हथेली का अगला भाग कठोर और पतला हो, तो ऐसे व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं। और अगर वह व्यक्ति शिक्षित है, तो वह सेना एवं प्रशासन में सफलता प्राप्त करते हैं। अगर हाथ मांसहीन एवं पतला तथा छोटा है, तो ऐसे व्यक्ति हृदय एवं विचारों से कमजोर होते हैं और इनका जीवन भी अस्थिर होता है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली अधिक कठोर है, तो वह क्रूर प्रवृत्ति का होता है। अगर हथेली का मध्यम भाग नीचा हो, तो ऐसे व्यक्ति डरपोक स्वभाव का होता है। ये अपनी वीरता का प्रदर्शन करने में विश्वास करते हैं। 

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!