Header Ads

ad

मेरा रोग कब समाप्त होगा?


जीवन में हर कदम पर प्रश्न आते हैं और हम उनका उत्तर जानने के लिए कई विकल्पों की ओर जाते हैं। विशेषकर जब हमारा शरीर किसी रोग या व्याधि से ग्रस्त हो, तो प्रश्नों का उत्तर जानने की जिज्ञासा बढ़ जाती है। ऐसे में प्रश्न कुंडली हमारी मदद कर सकती है। मसलन अगर सवाल रोग का है, तो प्रश्न कुंडली में रोगी के सप्तम भाव से इसका उत्तर हासिल किया जा सकता है। अगर सप्तम भाव में शुभ ग्रह है, तो इसका अर्थ है कि रोग शीघ्र शांत हो जाएगा और अगर यहां अशुभ ग्रह है, तो रोग विलंब से जाएगा। पर यहां रोगी को कोई ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं होती। इसी प्रकार अगर रोगी के नाम के अक्षरों को 3 से गुणा करके उसमें 4 जोड़ दें और जो फल आए, उसमें 3 से भाग दें, तो शेषफल के द्वारा रोगी की स्थिति ज्ञात की जा सकती है। अगर ऐसी परिस्थिति में शेषफल 1 आता है, तो रोगी जल्द स्वस्थ हो जाएगा। पर अगर शेषफल 2 आए, तो रोग का सिलसिला लंबा चल सकता है। प्रश्न कुंडली में अष्टम भाव में शनि, राहू, केतू और मंगल जैसे ग्रह हों, तो रोगी के लिए चिंतित होने का विषय है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!